
उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को भी पदकों की झड़ी लगाई। राज्य ने दो स्वर्ण समेत कुल 10 पदक अपने नाम किए, जिससे अब तक राज्य के कुल पदकों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। इसमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।
स्वर्ण पदक जीतने वालों में अंकिता ध्यानी ने 3000 मीटर रेस में और सिद्धार्थ रावत ने जूडो में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने रजत पदक हासिल किया।
मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीते, जबकि जूडो के पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने भी रजत पदक अपने नाम किया।
इसके अलावा, जूडो के पुरुष 66 किलोग्राम वर्ग में आयुष मावड़ी, महिला डबल्स लॉन टेनिस में दिया चौधरी और जया कपूर, मॉडर्न पेंटाथलॉन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भागीरथी रावत, पुरुष टीम स्पर्धा में कनिष्क जोशी, अंश बिष्ट और सूर्या पटेल, और साइकिलिंग में सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक जीते।
इस अद्वितीय प्रदर्शन ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई है, और राज्य का पदक तालिका में स्थान और मजबूत हुआ है।