ऋषिकेश के नए एसडीएम बने योगेश मेहरा
- ANH News
- 19 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

Rishikesh: देहरादून के डीएम संविन बंसल ने एसडीएम के प्रभार में फेरबदल किया है। ऋषिकेश को अब नए एसडीएम के रूप में योगेश मेहरा को कमान सौंपी गई हैं। वहीँ पूर्व में ऋषिकेश एसडीएम स्मृता परमार के हाथ में था जिन्हें अब सिर्फ SLAO (विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी) का चार्ज दिया गया है। स्मृता परमार ने तकरीबन छः माह से ज्यादा का अंतराल ऋषिकेश में बिताया है।
वहीं SDM विकासनगर विनोद कुमार SDM चकराता और त्यूणी का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि योगेश मेहरा पहले भी ऋषिकेश तहसील के एसडीएम रह चुके हैं।