उत्तराखंड की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में मिला तीसरा स्थान, ऐपण कला को मिली प्रसिद्धि
- ANH News
- 29 जन॰
- 1 मिनट पठन

Uttarakhand: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी प्रदर्शन में उत्तराखंड को देश में तीसरा स्थान मिला है। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक मौके पर कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक विरासत एवं साहसिक खेल पर आधारित उत्तराखंड की झांकी को बेहतर प्रदर्शन के लिए तीसरा स्थान मिला है।
इस झांकी में उत्तराखंड की विख्यात ऐपण कला में पारंपरिक वेशभूषा में महिला को दर्शाया गया था। इस ऐपण आर्ट को आज विश्वस्तर पर प्रसिद्धि मिली है। इसमें प्रदेश की सामजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को दर्शाती है। उत्तराखंडी महिलाएं इस कला को चावल का आटा व गेरू के उपयोग से घरों, पूजा घर, प्रवेशद्वारों, फर्श और दीवारों पर बनाती हैं।
इस झांकी के माध्यम से उत्तराखंड के साहसिक खेलों एवं साहसिक पर्यटन को चित्रित किया गया था। इसमें नैनीताल और मसूरी में हिल साइक्लिंग, फूलों की घाटी और केदारकांठा की ट्रैकिंग, औली में स्नो स्कीईंग, ऋषिकेश में योगा, बंजी जंपिंग, जिप-लाइनिंग एवं रॉक क्लाइम्बिंग की रोमांचकारी गतिविधियों को दर्शाया गया।