top of page

उत्तराखंड STF का ‘ऑपरेशन प्रहार’, कई राज्यों में छिपे साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 13 अप्रैल
  • 2 मिनट पठन

Uttarakhand: उत्तराखंड एसटीएफ ने देशभर में फैले 337 साइबर अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन प्रहार’ नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान राज्य में दर्ज 200 से अधिक साइबर अपराध मामलों की तह तक जाने और नामजद व संदिग्ध अपराधियों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।


30 अधिकारियों की विशेष टीम गठित

इस अभियान को अंजाम देने के लिए एसटीएफ द्वारा 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम प्राथमिक चरण में संदिग्ध और नामजद साइबर अपराधियों का सत्यापन कर रही है। सत्यापन के उपरांत इन पर गिरफ्तारी या नोटिस जारी कर पूछताछ की कार्रवाई की जाएगी।


मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि बढ़ते साइबर अपराध को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। एसपी एसटीएफ स्वप्न किशोर सिंह और डीएसपी साइबर अंकुश के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग राज्यों में जाकर आरोपियों को चिह्नित और गिरफ्तार कर रही हैं।


ऑपरेशन प्रहार की चरणबद्ध कार्रवाई

प्रथम चरण

-17 राज्यों में फैले 272 संदिग्ध साइबर अपराधियों का किया जा रहा है सत्यापन।

-जिनके खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलेंगे, उनके विरुद्ध गिरफ्तारी की जाएगी।


द्वितीय चरण

-12 अन्य राज्यों में सक्रिय 65 साइबर अपराधियों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई की योजना।

-कई को जांच में सहयोग करने के लिए नोटिस भी भेजे जाएंगे।


इन राज्यों में छिपे हैं उत्तराखंड के साइबर अपराधी

एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि उत्तराखंड के साइबर मामलों में नामजद और संदिग्ध आरोपी देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं।


राज्यवार आंकड़ा कुछ इस प्रकार है:

राज्य चिह्नित आरोपी

दिल्ली 40

महाराष्ट्र 38

उत्तर प्रदेश 28

राजस्थान 28

तमिलनाडु 25

पश्चिम बंगाल 18

कर्नाटक 17

गुजरात 16

नागालैंड 15

मध्य प्रदेश 14

तेलंगाना 11

केरल 10

आंध्र प्रदेश 10

बिहार 9

हरियाणा 8

पंजाब 7

असम 6

मणिपुर 6

मिजोरम 5

झारखंड 5

गोवा 5

ओडिशा 4

छत्तीसगढ़ 3

दिल्ली एनसीआर 3

त्रिपुरा 2

दादरा नगर हवेली 1

मेघालय 1

हिमाचल प्रदेश 1

उत्तराखंड 1



साइबर अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई

एसटीएफ का कहना है कि यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इन अपराधियों की संपत्ति, नेटवर्क और तकनीकी संसाधनों की भी जांच की जाएगी ताकि इनके पूरे गिरोह को समाप्त किया जा सके। 'ऑपरेशन प्रहार' उत्तराखंड एसटीएफ का अब तक का सबसे बड़ा और संगठित अभियान बताया जा रहा है।

bottom of page