top of page

इस्तीफे के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को तीन माह में खाली करना होगा आवास, अग्रिम आदेश तक CM धामी सभालेंगे सभी विभाग

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 मार्च
  • 1 मिनट पठन



देहरादून: रविवार को उत्तराखंड के वित्त, शहरी विकास, आवास, जनगणना और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विवादों के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सोमवार को राज्य सरकार ने उनकी मंत्री पद से हटाने की अधिसूचना जारी कर दी। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास अग्रवाल के सभी विभागों की जिम्मेदारी रहेंगी।


मुख्यमंत्री आवास पर जाकर प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा और तुरंत ही राजभवन में इसे भेज दिया। इसके बाद, सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अग्रवाल के मंत्री पद से मुक्त करने की औपचारिक अधिसूचना जारी की।


मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब अग्रवाल को यमुना कॉलोनी स्थित अपने आवास आर-2 को तीन महीने के अंदर खाली करना होगा। राज्य संपत्ति विभाग के नियमों के अनुसार उन्हें यह कार्य करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। फिलहाल, वे यमुना कॉलोनी छोड़कर ऋषिकेश लौट गए हैं, हालांकि आवास को खाली करने में अभी समय लगेगा।


गौरतलब है कि इससे पहले परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद उनकी कुर्सी भी खाली हो चुकी है, और अब राज्य में एक और मंत्री पद रिक्त हो गया है। इस बीच, आर-2 आवास को लेकर एक दिलचस्प चर्चा भी हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस आवास में कोई भी मंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है।

bottom of page