उत्तरकाशी में फिर भूकंप, पिछले पांच दिन में आठ बार धरती कांपी
- ANH News
- 31 जन॰
- 1 मिनट पठन

Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में एक फिर भूकंप के झटका महसूस किया गया. जनपद मुख्यालय में पिछले पांच दिनों के भीतर भकंप का यह आठवां झटका हैं. गुरुवार की शाम को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में एक बार फिर से भूकंप आया है. लोग अफरा-तफरी में डरे-सहमे अपने दफ्तरों, घरों और दुकानों से बाहर आ गए. भूकंप के कारण उत्तरकाशी के लोग दहशत में हैं.
वीरवार की शाम के करीब 7:31 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 2.7 रिक्टर स्केल पर मापा गया है. जिसका केंद्र तहसील बड़कोट के सुरुताल झील,फुच-कंडी, यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में था. वहीं इससे पहले 24 व 25 जनवरी को भी दो दिन के अंदर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.