top of page

Uttarakhand: आज PM मोदी 38th National Games की करेंगे शुरुआत, खेलेंगे 11 हजार खिलाड़ी

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 28 जन॰
  • 1 मिनट पठन



उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित समारोह का उद्घाटन करेंगे। आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेलों की शुरुआत होगी।


प्रधानमंत्री मोदी करीब साढ़े तीन बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद खेलों के शुभारंभ से पहले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में ऋषिकेश-हरिद्वार, शारदा कॉरिडोर और बद्रीनाथ-केदारनाथ पुननिर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। पारंपरिक अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जायेगा।


पीएम मोदी के सामने परेड होगी जिसमें 35 टीमों के एथलीट प्रतिभाग करेंगे। यहाँ पीएम मोदी को लक्ष्य सेन मशाल सौपेंगे जोकि अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी है।


इन राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे:


-आंध्र प्रदेश से 294

-अंडमान व निकोबार से 28

-अरुणाचल प्रदेश से 43

-असम 301

-बिहार 196

-चंडीगढ़ से 205

-छत्तीसगढ़ से 294

-दादर एवं नागर हवेली से 13

-दिल्ली से 633,

-गोवा से 172

-गुजरात से 354

-हरियाणा से 207

-जम्मू-कश्मीर से 47

-झारखंड से 201

-कर्नाटक से 681

-केरल से 596

-मध्य प्रदेश से 472

-महाराष्ट्र से 822

-मणिपुर से 387

-मेघालय से 53

-मिजोरम से 74

-नागालैण्ड से 10

-ओडिशा से 423

-पांडुचेरी से 56

-पंजाब 479

-राजस्थान 511

-सिक्किम 33

-तमिलनाडु 624

-त्रिपुरा 20

-उत्तर प्रदेश 393

-पश्चिम बंगाल 411

-तेलंगाना 282

-लद्धाख सात, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से 437 खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

bottom of page