top of page

Uttarakhand: गृहमंत्री के बेटे के नाम से रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड हिरासत में, दिल्ली से गिरफ्तार

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 25 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन



Uttarakhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से उत्तराखंड के रुद्रपुर, नैनीताल और हरिद्वार के रानीपुर विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी ने न केवल उत्तराखंड, बल्कि मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी फोन कर पैसे मांगे थे।


13 फरवरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को एक युवक ने फोन कर खुद को अमित शाह का बेटा जय शाह बताकर तीन करोड़ रुपये की मांग की थी, ताकि उन्हें मंत्री पद दिलवाया जा सके। इसके बाद नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी इसी तरह के कॉल किए गए। तीनों विधायकों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और त्वरित कार्रवाई शुरू की गई।


18 फरवरी को पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव नाथ पुलिस के हाथ नहीं लग सका। गौरव नाथ, जो कि दिल्ली के गाजीपुर इलाके का रहने वाला है, 18 फरवरी से ही फरार था। दिल्ली में उसकी तलाश जारी थी।


रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गौरव नाथ को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, गौरव नाथ जुए और नशे का आदी था और अपने शौक पूरे करने के लिए उसने यह धोखाधड़ी की योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों के मुताबिक, वह अपने दो साथी उवैश और प्रियांशु के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तारी के बाद गौरव नाथ ने यह भी कबूल किया कि उसने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों से भी कॉल कर पैसे मांगे थे।


इस घटनाक्रम के बाद पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी है, और आरोपियों के साथ-साथ इस तरह के धोखाधड़ी करने वाले अन्य गैंगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

bottom of page