सड़क हादसे गंभीर मसला, उत्तराखंड सरकार ने सड़क सुरक्षा नीति को दी मंजूरी, अब ये होगा...
- ANH News
- 13 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड सरकार ने सड़क हादसों की गंभीरता को समझते हुए इनकी रोकथाम पर संज्ञान लिया है। सरकार ने सड़क हादसे रोकने के लिए पर्वतीय मार्गों पर सड़क किनारे पौधरोपण करने को फैसला किया है। अधिकतर दुर्घटनाएं पर्वतीय क्षेत्रों में ही होती है जिसे देखते हुए सड़क किनारे पौधे लगाए जायेंगे।
साथ ही नई सड़क सुरक्षा नीति में जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है। इसके लिए विद्यालयों में बच्चों को पहली कक्षा से सड़क सुरक्षा के बारे पढ़ाया जायेगा ताकि बच्चे काम उम्र से ही सड़क सुरक्षा की जैसे गंभीर विषय को अच्छे से समझ लेवें। इसके अलावा कॉलेज में और आमजन तक भी जागरूकता के कार्यक्रमों पर विशेषत: जोर दिया जायेगा।
उत्तराखंड कैबिनेट ने सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नीति के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी। इसी के संबंध में 19 विभागों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित कर दी।