उत्तराखंड बजट सत्र: गैरसैंण या देहरादून? कैबिनेट लेगी अंतिम फैसला
- ANH News
- 5 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा या देहरादून में, इस पर फैसला प्रदेश मंत्रिमंडल करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भराड़ीसैंण विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए सत्र को देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा, जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
भराड़ीसैंण में तकनीकी कार्य बना बाधा
कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि उत्तराखंड की देहरादून और भराड़ीसैंण विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, जहां देहरादून विधानसभा ई-विधानसभा के लिए पूरी तरह तैयार है, वहीं भराड़ीसैंण में इसे लागू करने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा। ऐसे में तकनीकी कार्यों के चलते भराड़ीसैंण में सत्र आयोजित करना मुश्किल हो सकता है। इसी कारण स्पीकर ने मुख्यमंत्री से बजट सत्र को देहरादून में कराने का अनुरोध किया था।
17 फरवरी से हो सकता है बजट सत्र
मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार 17 फरवरी से बजट सत्र आयोजित कर सकती है। अब सभी की नजरें कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां इस महत्वपूर्ण निर्णय पर अंतिम मुहर लग सकती है।