यूसीसी में सूचनाओं की गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता, सख्त प्रावधान लागू
- ANH News
- 14 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में लागू की जा रही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा को लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं। सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि यूसीसी सेवाओं के लिए पंजीकरण के दौरान दी जाने वाली निजी जानकारी किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा न की जाए।
सिर्फ पंजीकरण संख्या होगी सार्वजनिक
अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने जानकारी दी कि यूसीसी में नागरिकों की गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पंजीकरण के दौरान नागरिकों द्वारा दिए गए नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, धर्म, जाति आदि की जानकारी किसी भी स्तर पर सार्वजनिक नहीं की जाएगी। केवल पंजीकरण की कुल संख्या ही सार्वजनिक की जाएगी, जो यूसीसी पोर्टल के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी।
आवेदन की जानकारी सिर्फ आवेदक को
यूसीसी के तहत किसी भी सेवा के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को ही अपनी आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार होगा। यदि किसी ने संयुक्त आवेदन किया है, तो वह भी जानकारी मांग सकता है। इसके अलावा, किसी भी अन्य व्यक्ति को इन सूचनाओं तक पहुंच नहीं होगी।
गोपनीयता के सख्त नियम लागू
सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि यूसीसी सेवाओं से जुड़ी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे और नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी लीक न हो। इस कदम से नागरिकों की निजता और डेटा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। यूसीसी पोर्टल पर अब केवल पंजीकरण की कुल संख्या ही प्रदर्शित की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे, लेकिन व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहे।