top of page

Rishikesh Nikay Chunav: वोटिंग में पुरुषों के बदले महिलाओं ने मारी बाजी

ANH News



नगर निकाय चुनाव: बीते गुरूवार को नगर निगम चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव में कई मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। ऋषिकेश नगर निगम व डोईवाला के मतदान में मतदाता आगे रही।


ऋषिकेश में 44003 में से 30158 महिलाओं ने मतदान किया। जबकि 47578 में से 30093 पुरुष मतदाताओं में मतदान किया।


वहीं डोईवाला में 29399 महिला मतदाताओं में से 21009 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि 31030 पुरुष मतदाताओं में से 19760 मतदाताओं ने मतदान किया।

 
 
bottom of page