अमीन हत्याकांड: आरोपी नेपाली युवक गिरफ्तार, पुलिस ने महज चार दिन में किया खुलासा
- ANH News
- 21 अप्रैल
- 2 मिनट पठन

ऋषिकेश: अमीन हत्याकांड के आरोपी विकास (19) उर्फ़ विको निवासी डवांगपुर, जिला डांग आंचल थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी विको ने ये माना है कि कमलेश्वर भट्ट (51) की हत्या उसने ही की थी। आरोपी विको ने बताया घटना की रात उसने और कमलेश्वर भट्ट ने साथ में शराब पी थी। उसी दौरान हम दोनों में किसी बात पर बहस छिड़ गई जिसके बाद गुस्से में आकर उसने नजदीक रखे पत्थर से कमलेश्वर भट्ट को मौत के घाट उतार दिया। और वहां से भाग गया।
बता दें कि 16 अप्रैल को सूखी चंद्रभागा नदी में 51 वर्षीय कमलेश्वर भट्ट का लहूलुहान शव बरामद किया गया था। कमलेश्वर भट्ट नरेंद्र नगर तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत था
वहीं पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने टीम द्वारा महज चार दिन में हत्याकांड के खुलासे पर 20 हजार के पुरस्कार की घोषणा की है। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी का फूफा पहले ही नेपाल भाग चुका था और आरोपी विको भी उत्तराखंड से भागने की तयारी में था। लेकिन पुलिस ने आरोपी की गिरेबान तक पहुँचने की तेजी और सूझबूझ से मामले को जल्दी सुलझा दिया, जिसके कारण आज आरोपी विको सलाखों के पीछे पहुँच गया।
उधर पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने पुलिस की सफलता के लिए 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया हैं। हालांकि पुलिस ने असमर्थता जताते हुए चेक नहीं लिया है। लेकिन रतूड़ी ने पुलिस दल द्वारा दिन-रात एक करके मामले का जल्दी खुलासा किया उसके लिए इनामी राशि को पुलिस का मनोबल बढ़ाए जाने संबंधी कामों पर खर्च करने का ऐलान किया।