Rishikesh: ब्रेक फेल होने से बेकाबू वाहन, चालक घायल, दर्जनों लोगों की बची जान
- ANH News
- 17 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती में पीडब्लूडी तिराहे के बाद ब्रह्मानंद मोड़ भी लोगों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है। कई दफा ब्रह्मानंद मोड़ पर ब्रेक फेल होने से बेकाबू वाहन मौत बनकर सड़क पर दौड़े हैं।
आज भी एक ट्रैक्टर ट्राली ब्रेक फेल होने से बेकाबू हो गया। बेकाबू होने से ट्रैक्टर ट्राली ब्रह्मानंद मोड पर रखे पुलिस पिकेट से टकरा गया। घटना में पुलिस पिकेट के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली का चालक घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि किसिस भी तरह की जान-माल नुकसान नहीं पहुंचा।
ये दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हुई वीडियो में साफ़ दिखाई देता हैंकि ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पुलिस पिकेट से टकराई। हादसे के वक्त वहां कुछ ही सेकंड पहले तक पिकेट के पास करीब एक दर्जन लोग खड़े थे। बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली को देख समय रहते वाहन से सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े, जिससे उनकी जान बच गई। इस हादसे में यदि पलभर की भी देरी होती तो कितने लोगों की जान जा सकती थी।
मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। चूक सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।