देहरादून के तीन पर्यटकों को गंगा में डूबने से बचाया, लोगों ने जल पुलिस और दोनों गाइडो की सराहना की
- ANH News
- 19 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: देहरादून के तीन पर्यटक तपोवन में बीच पर नहाने के दौरान गंगा में डूबने से बाल-बाल बचे। जल पुलिस और दो राफ्टिंग गाइडो की मदद से तीनों पर्यटकों को गंगा से सकुशल बाहर निकाला। जान बचाए जाने पर तीनों पर्यटकों ने पुलिस और राफ्टिंग गाइडों का आभार व्यक्त किया है।
दरअसल मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार को देहरादून से तीन पर्यटक नीम बीच पर घूमने के लिए पहुंचे। तेज गर्मी के चलते तीनों पर्यटक गंगा में नहाने के लिए उतर गए। गंगा की गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से वह बहने लगे। उन्हें डूबता देख कुछ दूर घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवान मनोज मलिक, संतोष कुमार और सुनील चौहान ने आव देखा न ताव गंगा पर्यटकों को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। ये सब देख दो राफ्टिंग गाइड भी पर्यटकों की जान बचाने के लिए गंगा में कूदे।
किसी तरह जल पुलिस और राफ्टिंग गाइडों ने मिलकर तीनों पर्यटकों को गंगा में डूबने और बहने से बचा लिया। जान बचाए जाने पर पर्यटकों ने पुलिस और राफ्टिंग गाइडों का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने भी राफ्टिंग गाइडों की जमकर प्रशंसा की है।