Rishikesh-Karnprayag Railway Project में सफलता ...पैकेज वन के एक हिस्से की मुख्य सुरंग आरपार
- ANH News
- 16 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश और कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के पहले पैकेज के एक भाग की सबसे अहम् सुरंग आर-पार हो गई है। इस सुरंग के खुदाई का कार्य दो हिस्सों में किया जा रहा है। इसमें चार ब्रेक थ्रू होने है जिसमें दो ब्रेक थ्रू मुख्य टनल और दो निकासी टनल में ब्रेक थ्रू होने हैं। इस सुरंग के ब्रेक थ्रू हो चुके हैं। परियोजना को लेकरनिरन्तर कार्य जारी चलते सुरंग का एक हिस्से की निकासी व मुख्य सुरंग आरपार हो चुकी हैं।
वहीं सुरंग का दूसरा हिस्सा भी इसी साल के अंत तक पूरा हो जायेगा। इस रेलवे परियोजना में कुल 17 सुरंगे हैं जिनमें 35 ब्रेक थ्रू हो चुके हैं जबकि कुल 42 ब्रेक थ्रू होने हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना की पहली सुरंग ढालवाला से नीरगड्डू तक है, जिसकी लंबाई करीब पांच किलोमीटर है। दूसरा हिस्सा नीरगड्डू से शिवपुरी तक का है और इसकी लंबाई लगभग 5.2 किमी है।

बता दें कि न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से बनने वाली यह सुरंग सबसे लंबी हैं। आरवीएनएल अधिकारीयों का कहना है कि सुरंग की खुदाई का कार्य मई 2021 से आरंभ किया गया था।