top of page

Rishikesh: राफ्ट करते समय युवक की मौत, पर्यटन अधिकारी ने गाइड और राफ्ट कंपनी को किया निलंबित

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 18 अप्रैल
  • 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: धर्मनगरी आस्था के साथ-साथ कई एडवेंचर्स के लिए भी जानी जाती है। यहाँ राफ्टिंग का लुत्फ़ उठाने के लिए देश-विदेश के अलग-अलग राज्यों से पर्यटक पहुँचते हैं। 16 अप्रैल को देहरादून के एक युवक सागर नेगी भी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने ऋषिकेश आये थे। सागर नेगी की राफ्टिंग के दौरान डूबने से मौत हो जाती हैं। इसमें राफ्ट कंपनी की लापरवाही बताई जा रही है।


पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया-सागर नेगी के मामले में राफ्ट कंपनी और गाइड को अग्रिम आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय स्तर तक पड़ताल की जाएगी। राफ्ट के दौरान गंगा में युवक की मौत पर्यटन विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। जिस राफ्ट में सागर नेगी चढ़ा था उसमें क्याकर्स नहीं था यदि क्याकर्स होता तो शायद सागर नेगी की जान नहीं जाती।

bottom of page