चंद्रभागा नदी में अमीन हत्याकांड: अब मुनि की रेती पुलिस करेगी जांच, कोतवाली ऋषिकेश का भी पूरा सहयोग
- ANH News
- 18 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी में अमीन कमलेश्वर प्रसाद भट्ट (51) नाम के व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की छानबीन जारी है और पुलिस बहुत जल्द हत्या के प्रकरण में शामिल अपराधियों को ढूंढ निकालेगी।
बता दें कि बुधवार देर रात एसएसपी देहरादून के निर्देश पर कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने जीरो FIR के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी पड़ताल शुरू कर दी थी। गुरुवार की सुबह बाजी पलट गई और ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि इस अमीन हत्याकांड की गुत्थी मुनि की रेती पुलिस ही सुलझाएगी। जबकि ऋषिकेश पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी।
मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने कहा- मामले की जांच शुरू हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसमें ऋषिकेश कोतवाली पुलिस मदद कर रही है।