Uttarakhand: PM मोदी का आज हर्षिल-मुखबा दौरा, दर्शन के बाद जनसभा के बीच पहुंचेंगे
- ANH News
- 6 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के मुखबा पहुंचेंगे। पीएम मोदी उत्तरकाशी जिले के अंतिम आबादी गाँव मुखबा और हर्षिल पहुँच रहे हैं। पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरा कई मायनों में यादगार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देंगे। गुरुवार को पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी की ये यात्रा कई मायनों में अहम् साबित होगी।
दरअसल मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचेंगे। इसके अलावा प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा से जुड़े चमोली और पिथौरागढ़ सीमावर्ती जिलों के बाद अब उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल आएंगे। जोकि पीएम मोदी के नाम भविष्य में रिकॉर्ड दर्ज करेगा।
पीएम मोदी यहाँ से MI-17 से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे। हर्षिल में पीएम मोदी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।