देहरादून में पहली बार पेपरलेस बजट सत्र, 18 फरवरी से विधानसभा में होगा आयोजन
- ANH News
- 7 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से देहरादून में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। खास बात यह है कि यह सत्र पूरी तरह पेपरलेस होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राज्यपाल देंगे अभिभाषण, 19 फरवरी को पेश हो सकता है बजट
सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, जिसमें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) अभिभाषण देंगे। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार 19 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर सकती है।
पेपरलेस सत्र के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग
इस बार देहरादून में पहली बार विधानसभा सत्र डिजिटल रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत विधानसभा सभा मंडप में सभी विधायकों की सीटों पर टैबलेट लगाए गए हैं। इन टैबलेट्स के जरिए विधायकों को विधायी कार्य से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कागज रहित कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।
विधानसभा सचिवालय ने इस ऐतिहासिक बदलाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पेपरलेस व्यवस्था से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कार्यवाही भी अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित होगी।