पहलगाम आतंकी हमले के बाद देहरादून पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश, पुलिस-सेना की वर्दी बेचने पर प्रतिबंध
- ANH News
- 3 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सख्त निर्णय लिया है। दरअसल आतंकवादियों द्वारा आर्मी की वर्दी में निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई। जिसके बाद देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और सेना की वर्दी बेचने पर रोक लगा दी है।
इस फैसले के बाद कोई भी दुकानदार बिना पुलिस की आईडी कार्ड लिये किसी को भी वर्दी नहीं बेच सकते। यदि ऐसे किया तो उसे क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में आर्मी/अर्द्धसैनिकबलों तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों से संबंधित वर्दी बेचने वाले ऐसे सभी दुकानों को चिन्हित कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है।