Rishikesh: कल से ट्रांजिट कैंप में शुरू हो जाएगी OPD, तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध बेहतर सुविधाएं
- ANH News
- 2 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश:स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को ट्रांजिट कैंप स्थित डिस्पेंसरी को खोल दिया गया है। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सकेगा। रविवार से ओपीडी शुरू हो जाएगी। विभाग की तरफ से पहले दिन चिकित्सक, फार्मासिस्ट तथा अन्य कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट तैयार किया गया। डिस्पेंसरी पर साफ़-सफाई करवाकर मरीजों के लिए पांच बेड भी लगाये गए। इसके अलावा सबसे जरुरी दवाइयों की सूचि तैयार की गई। शनिवार को सभी दवाइयां पहुँच जाएगी जिसके बाद रविवार से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी।
डिस्पेंसरी पर सुविधाएं:
- सुबह-शाम की शिफ्ट में 17-17 स्टाफ जबकि रात में 5 स्टाफ सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
- 10 कर्मचारी सुबह शाम की शिफ्ट में ट्रांजिट कैंप परिसर में तीर्थयात्रियों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि जांच हेतू।
- डिस्पेंसरी में चार ऑक्सीजन सिलिंडर और छह ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर उपलब्ध रहेंगे।
- मरीजों के लिए 5 बेड की भी सुविधा रहेगी।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. पीके चंदोला, फार्मासिस्ट विजय गौड़, फार्मासिस्ट सुनीता शास्त्री आदि उपस्थित रहे।