top of page

देहरादून नगर निगम में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ

ANH News



देहरादून नगर निगम में आज नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल और सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


शाम पांच बजे हुआ शपथ ग्रहण समारोह


शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शाम 5 बजे किया गया। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने महापौर सौरभ थपलियाल को शपथ दिलाई, जिसके बाद मेयर ने सभी निर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।


गणमान्य लोग रहे मौजूद


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।


शपथ ग्रहण के बाद मेयर सौरभ थपलियाल ने शहर के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा ताकि देहरादून को एक आदर्श शहर बनाया जा सके।

 
 
bottom of page