अब बल्लुपुर-पांवटा साहिब हाईवे का काम रफ़्तार पकड़ेगा, DM सविन बंसल ने सुलझाया विवाद
- ANH News
- 21 जन॰
- 2 मिनट पठन

प्रेमनगर से विकासनगर के बीच निर्माणाधीन बल्लुपुर-पांवटा साहिब हाईवे परियोजना को अब रफ्तार मिलने की उम्मीद है। स्थानीय मांगों और भूमि अधिग्रहण संबंधी विवादों के चलते यह परियोजना पिछले दस महीनों से कई स्थानों पर रुकी हुई थी।
डीएम ने किया निरीक्षण, समझा मामला
जिलाधिकारी सविन बंसल ने हाईवे के निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्रामीणों की ओर से अंडरपास की मांग के कारण परियोजना बाधित है। ग्रामीण अपनी जमीनों पर कब्जा देने से इनकार कर रहे थे, क्योंकि उनकी मांग थी कि प्रत्येक गांव में अंडरपास बनाया जाए।
एनएचएआई (NHAI) से वार्ता के बाद समाधान
डीएम सविन बंसल ने एनएचएआई के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। वार्ता के बाद एनएचएआई ने दो अंडरपास बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया। डीएम ने बताया कि एनएचएआई के नियमों के तहत 300 मीटर से पहले अंडरपास बनाना संभव नहीं था, जिसके कारण समस्या बनी हुई थी।
मुआवजे और वन भूमि का भी समाधान
इसके साथ ही, प्रेमनगर में एक अन्य विवाद का समाधान भी कर लिया गया है। भूमि अधिग्रहण से जुड़े मुआवजे की किश्तें ग्रामीणों को जारी कर दी गई हैं। वहीं, आशारोड़ी-झाझरा बाईपास के लिए 40 हेक्टेयर क्षतिपूरक वन भूमि एनएचएआई को सौंप दी गई है। इससे मसूरी जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा।
अब परियोजना को मिलेगी गति
ग्रामीणों की सहमति मिलने के बाद अब हाईवे निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी और रुकी हुई परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
बल्लुपुर-पांवटा साहिब हाईवे और मसूरी के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। इसके साथ ही, स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गई यह पहल प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।