उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, ‘ग्रीन गेम्स’ थीम के तहत होगा ‘खेल वन’ का निर्माण
- ANH News
- 4 फ़र॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ रखी गई है, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके। प्रदेश सरकार ने इस दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं, जिनमें सबसे अनूठी पहल ‘खेल वन’ का निर्माण है। इस परियोजना के तहत महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समीप वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर भूमि को खेल वन के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस खेल वन में राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम पर रुद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। इसका शुभारंभ 10 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
खेल वन: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम
प्रदेश सरकार की इस पहल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की है। खेल वन के लिए तारबंदी का कार्य जारी है और यहां एक विशेष बोर्ड भी स्थापित किया जा रहा है, जिसमें लिखा होगा "चैंपियन हमें प्रेरित करते हैं"। राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया कि यह वन विजेता खिलाड़ियों की उपलब्धियों की याद को संजोकर रखने का प्रतीक बनेगा।
ग्रीन गेम्स: हरित खेलों की ओर एक नया कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड सरकार ‘ग्रीन गेम्स’ थीम के तहत राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रही है। सरकार ने खेल आयोजन को पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिससे देशभर में हरित खेलों को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके। खेल वन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा।
उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, साथ ही खेल और पर्यावरण संरक्षण का यह अनूठा संगम देशभर के लिए एक प्रेरणा बनेगा।