top of page

38th National Games: उत्तराखंड ने जीता पहला गोल्ड मैडल, दो कांस्य पदक भी कर चुके अपने नाम

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 31 जन॰
  • 1 मिनट पठन



नेशनल गेम्स में गुरुवार(वीरवार) का दिन उत्तराखंड के लिए वुशु खिलाड़ियों के नाम रहा। उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने मार्शल आर्ट वुशु में लगातार दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन किया। इस खेल में प्रदेश को दो मैडल मिले है।


देहरादून के अचोम तपस ने गोल्ड मैडल जीता है। जोकि प्रदेश के लिए पहला स्वर्ण पदक हैं। जबकि हरिद्वार के विषम कश्यप को कांस्य पदक जीता है। वहीं बुधवार को एक कांस्य पदक भी उत्तराखंड ने अपने नाम किया था.

bottom of page