राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण पदकों की हैट्रिक
- ANH News
- 12 फ़र॰
- 2 मिनट पठन

राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार का दिन राज्य के खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक रहा, जब उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। जूडो में उन्नति शर्मा, कयाकिंग में मीरा दास और कैनोइंग में प्रभात कुमार ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किए। इस उपलब्धि के साथ ही राज्य के स्वर्ण पदकों की संख्या 20 पहुंच गई, जबकि कुल पदकों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है।
जूडो में उन्नति का स्वर्णिम दांव
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में हुई जूडो महिला स्पर्धा के 63 किलोग्राम भार वर्ग में उन्नति शर्मा ने मध्य प्रदेश की हिमांशी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस जीत ने राज्य को गर्व का अवसर दिया और खेल प्रेमियों के उत्साह को बढ़ा दिया।
जल क्रीड़ा में राज्य का दबदबा
टिहरी झील में आयोजित कयाकिंग और कैनोइंग स्पर्धाओं में भी राज्य के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। 1000 मीटर कयाकिंग पुरुष वर्ग में प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में मीरा दास ने शीर्ष स्थान हासिल कर राज्य को एक और स्वर्ण पदक दिलाया।
अन्य स्पर्धाओं में भी राज्य का जलवा
तीन स्वर्ण पदकों के अलावा, राज्य को तीन रजत और दो कांस्य पदक भी मिले। पुरुष वर्ग की 20 किलोमीटर रेस वॉक में सूरज पंवार और महिला वर्ग की 10 किलोमीटर रेस वॉक में शालिनी नेगी ने रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
पुरुषों की 800 मीटर रेस में अन्नु कुमार ने रजत पदक हासिल किया, जबकि जिमनास्टिक में उदित चौहान को कांस्य पदक मिला। हैंडबाल टीम स्पर्धा में भी राज्य को कांस्य पदक मिला। इस टीम में अतुल कुमार, विकास, अमित, मनोज, भूपेंद्र सिंह, सुमित, दिनेश कुमार, अरुण शर्मा, रमन सिंह, अंकित कुमार और सत्यम रावत शामिल थे।