top of page

38th नेशनल गेम्स के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत सख्त, 20 जनवरी तक काम पूरा करने का निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 जन॰
  • 1 मिनट पठन



कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 38th नेशनल गेम्स के मद्देनजर शहर के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर रावत ने निर्माण कार्यों कर रही एजेंसी को भी 20 जनवरी तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।


मीडिया से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के निर्माण कार्य करने वाली इवेंट कंपनी को 20 जनवरी तक काम को पूरा करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी स्विमिंग समेत अन्य खेल होने हैं जिसको लेकर स्विमिंग पूल और बिजली कनेक्टिविटी को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।


बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38th राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है इसी के चलते हल्द्वानी में भी खेलों का आयोजन होना है जिसमें लगभग 2000 मेहमान खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

bottom of page