top of page

Kedarnath Dham: भगवान भैरवनाथ की पूजा-अर्चना के साथ बाबा केदार की डोली धाम के लिए रवाना

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से आरंभ हो जाएगी। साथ ही 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट भी खोल दिए जायेंगे। आज भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम केदारनाथ के लिए रवाना हो गई है।



डोली गुप्तकाशी, फाटा और गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करते हुए आगामी 1 मई को सुबह 7 बजे शुभ मुहूर्त पर भक्तों के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जायेंगे।


सभी धार्मिक परंपराओं का नियमावली से पालन बाबा भैरवनाथ की मूर्ति को गंगाजल, दूध, तेल, शहद स्नान कराया गया। भैरवनाथ भगवान् की पूजा-अर्चना शुरू हुई। भगवान को नए वस्त्र अर्पित किये गए, फूल-मालाओं से भव्य शृंगार किया गया। इसके अलावा काली दाल की पकौड़ी और पूरी की माला भेंट की गई।



उधर भगवान केदारनाथ के मंदिर को दस क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है।

bottom of page