गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग आवाजाही के लिए खोला, हिमखंड आने से था बंद, बर्फ काटकर बनाया रास्ता
- ANH News
- 4 अप्रैल
- 1 मिनट पठन

केदारनाथ धाम तक जाने वाले पैदल मार्ग पर आए हिमखंड के बाद रास्ते में पड़ी बर्फ को हटाकर आवाजाही फिर से बहाल कर दी गई है। यह मार्ग अब श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए खोला गया है, जबकि घोड़ा-खच्चरों के लिए भी रास्ते को सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि सामान की ढुलाई भी सुचारू रूप से की जा सके।
हिमखंड जोन में छह से दस फीट तक बर्फ काटकर रास्ते को साफ किया गया है। बुधवार देर शाम को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के 70 मजदूरों की टीम ने लिनचोली से छानी कैंप और छानी कैंप से रुद्रा प्वाइंट तक बर्फ हटाने का कार्य पूरा किया। इस टीम ने केदारनाथ तक पहुंचते हुए मार्ग को फिर से चलने योग्य बना दिया।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि 20 दिनों के भीतर 9 किलोमीटर क्षेत्र में पड़ी बर्फ को हटा दिया गया है। हिमखंड जोन और फिसलन वाली जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से मिट्टी और पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं और यात्रा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अब अगले चरण में रुद्रा प्वाइंट से हेलिपैड और हेलिपैड से मंदिर तक बर्फ हटाई जाएगी। विशेष रूप से एमआई-26 हेलिपैड क्षेत्र को साफ करना पहली प्राथमिकता है। इस कार्य को 10 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि केदारनाथ धाम में सभी प्रमुख स्थानों से बर्फ हटाकर यात्रा को पूरी तरह से सुरक्षित किया जा सके।
इस प्रयास से न केवल पैदल मार्ग को सुचारू रूप से खोला गया है, बल्कि केदारनाथ धाम तक सामान की ढुलाई में भी आसानी होगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।