राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह: 2036 के ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है भारत: अमित शाह
- ANH News
- 14 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह हुआ। गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार देशभर में खेलों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम तैयार कर रही है।
आज हर राज्य खेलों को बढ़ावा दे रहा है। उत्तराखंड ने राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया कि भारत का हर क्षेत्र खेलों का हब बनने को तैयार है।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। अमित उन्होंने ऐलान किया कि 2036 में भारत में ओलंपिक होगा जिसमें हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है। और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी भारत का तिरंगा ऊँचा करेंगे। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के खिलाड़ियो को कड़ी मेहनत करने के लिए कहा है. वे देश का गौरव दिलाने में अपना योगदान दें।