हिटमैन को मंजूर हर रिकॉर्ड… बस ये वाला छोड़कर! शून्य की गिनती में टॉप पर पहुंचने से एक कदम दूर रोहित शर्मा
- ANH News
- 1 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रन बनाना जितना जरूरी है, उतना ही दिलचस्प ये देखना होता है कि कौन खिलाड़ी कितनी बार बिना खाता खोले यानी 'डक' पर आउट हुआ है। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहता। लेकिन IPL के इतिहास में कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं, जो इस अनचाहे रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर हैं।
ग्लेन मैक्सवेल टॉप पर, रोहित शर्मा करीब
IPL के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने 134 पारियों में 19 बार 'डक' का सामना किया।
वहीं दूसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर रोहित शर्मा, जिनके नाम 260 पारियों में 18 बार 'डक' पर आउट होने का रिकॉर्ड है। मतलब, अगर रोहित अगली किसी पारी में बिना खाता खोले आउट होते हैं, तो वह इस नकारात्मक रिकॉर्ड में मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे।
फॉर्म में लौटे 'हिटमैन', मारी दो शानदार फिफ्टी
हालांकि इस सीजन रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से शानदार वापसी की है। पिछले दो मैचों में उन्होंने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं।
CSK के खिलाफ उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, उन्होंने 70 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े।
इन दोनों पारियों की बदौलत न सिर्फ रोहित का आत्मविश्वास लौटा है, बल्कि मुंबई इंडियंस को भी जीत की राह पर वापसी करने में मदद मिली। 20 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में SRH के खिलाफ उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।
संघर्ष और संकल्प की कहानी
रोहित शर्मा का IPL करियर शानदार रहा है—बड़े स्कोर, कप्तानी में खिताब, और कई यादगार पारियां। लेकिन ये सच भी है कि उनकी 'डक लिस्ट' में ऊंची पोजीशन थोड़ी चौंकाती है। फिर भी उनका हालिया प्रदर्शन यही दिखाता है कि हर बल्लेबाज के पास वापसी का मौका होता है, और रोहित उस मौके को दोनों हाथों से भुना रहे हैं।