top of page

Haridwar-Rishikesh Ganga कॉरिडोर अपडेट: CM धामी ने कहा-बिना किसी ध्वस्तीकरण के होंगे कार्य

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 22 जन॰
  • 1 मिनट पठन



देहरादून: हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर के अंतर्गत सुंदरीकरण समेत कई अन्य कार्य प्रस्तावित किये गए. प्रस्तावित कार्यों को लेकर उठ रहे कई सवालों के बीच शासन की तरफ से स्पष्टता कर दी गई है.


सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने साफ़ किया कि गंगा कॉरिडोर में अभी जो कार्य प्रस्तावित किये जा रहे हैं, उनके लिए किसी भी भवन को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया जायेगा। बिना किसी ध्वस्तीकरण के कार्य सुचारु किये जायेंगे। इसके अलावा हरिद्वार व ऋषिकेश में खुले स्थान को विकसित किया जायेगा ताकी त्यौहार, स्नान आदि पर भीड़ के दबाव को कम किया जा सकेगा।

दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया था कि गंगा कॉरिडोर को विकसित करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जायेगा। साथ ही पुराना कोई भवन नहीं तोड़ा जाएगा। वहीं अब सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा किसी भवन को बिना ध्वस्त किये सुंदरीकरण के कार्य होंगे। साथ पौराणिक स्थलों के स्वरूप को भी यथावत रखा जायेगा।

bottom of page