
हरिद्वार: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत पर हरिद्वार में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। भारत ने न्यूजीलेंड पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की है, जिसकी खुशी यहां के क्रिकेट प्रेमियों में साफ दिखाई दे रही है। क्रिकेट प्रेमियों द्वारा रात्रि होने के बावजूद बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी हरिद्वार के व्यस्ततम चौक चंद्राचार्य चौक पर निकल आए।

क्रिकेट प्रेमी हाथों में भारत का तिरंगा लिए हुए इतना ही नहीं यहां तक कि बड़ा स्पीकर भी साथ लेकर सड़क पर नाचने लगे। हरिद्वार की अधिकतर सड़कों पर भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा था और तिरंगा हाथों में उठाकर नाचते दिखाई दिए। इस दौरान जहां क्रिकेट प्रेमी जमकर डांस कर रहे थे वहीं इंडिया इंडिया के जयकारे लगा रहे थे। होली आने वाली है लेकिन हरिद्वार में ऐसा लग रहा था मानो दिवाली हो। क्रिकेट प्रेमी इस जीत को आज दीपावली की तरह मना रहे थे ये उनके द्वारा जमकर आतिशबाजी में दिखाई दे रहा था।