38वें राष्ट्रीय खेल: प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अन्य राज्यों के लिए जीते पदक
- ANH News
- 3 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होंगे। प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में कुछ खिलाड़ी भारत के अन्य राज्यों के लिए भी खेल रहे है। हल्द्वानी के इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में स्विमिंग प्रतियोगिता में चमोली के कुशाग्र रावत एवं बेरिंग की प्रतिष्ठा डांगी ने खेल में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
प्रतिष्ठा डांगी जोकि महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीता। प्रतिष्ठा ने अब तक तीन पदकों पर कब्ज़ा किया है। वहीं कुशाग्र रावत ने अबतक दो स्वर्ण अपनी झोली में डाले है। इस खेल में कुशाग्र ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 400 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मैडल जीता है। युवा खिलाड़ियो द्वारा जीते गए पदक ओलंपिक में पहुँचने का एक बड़ा जरिया साबित हो सकता है जो उनके सपनो को मजबूती प्रदान करेगा।