top of page

तपोवन गोमुख संकल्प यात्रा को लेकर बैठक, 26 से 30 जून को आयोजित

  • 3 दिन पहले
  • 1 मिनट पठन



ऋषिकेश: पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा 2025 से संबंधित तैयारियों को लेकर तपोवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आयोजित यात्रा की तैयारियों को लेकर रुपरेखा तैयार की गई. ये यात्रा 26 से 30 जून के बीच होनी है. गोमुख संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से साधक पंजीकरण करा रहे हैं.


इस यात्रा में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को पौधरोपण के लिए जोड़ा जाएगा, ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यावरण के प्रति लगाव और पौधरोपण के रखरखाव की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाए.

bottom of page