13 साल से बंद पड़े आइस स्केटिंग रिंक फिर से होगा गुलजार, USA से पहुंचे विशेषज्ञ
- ANH News
- 6 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बीते 13 वर्षों से ठप्प पड़े आईस स्केटिंग रिंक में अब फिर से बर्फ जमेगी। इसके लिए अमेरिका से दो इंजीनियर और एक NRI विशेषज्ञ देहरादून पहुँच चुके हैं।
इस टीम में कनाडा से एनआरआई वेंकटेशन थंगराज हैं जो 17 साल से USA में आईस स्केटिंग कर रहे हैं। थंगराज ने यहाँ कॉलेज में आईस स्केटिंग रिंक को फिर से आरंभ कराने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। इन्होने ही कंपनी के दो पूर्व इंजीनियरों को खोजै और कॉलेज से जोड़ा। इनमे एक इंजीनियर के पास आई रिंक की मशीनरी का 25 वर्षों का अनुभव हैं जबकि दूसरे विशेषज्ञ टेक्निकली अनुभव वाले हैं। जो रिंक से संबंधित उपकरणों का काम देखते हैं।
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA) सेआईस रिंक के अनुभवी एनआरआई खिलाड़ी और दो इंजीनियरों के पहुँचने से आइस रिंक का काम तेजी से शुरू होगा। ऐसा अनुमान है कि अप्रैल के आखिरी पड़ाव तक रिंक का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। अमित सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव, खेल