top of page

SSP के निर्देशो पर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 800 से ज्यादा किरायेदारों का किया सत्यापन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 6 घंटे पहले
  • 1 मिनट पठन

देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था की दृष्टि से संदिग्धों के सत्यापन एवं धर पकड़ हेतु अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गए हैं। जिसके अनुपालन में 27-04-25 को जनपद के नगर तथा देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर चेकिंग/सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 800 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया।


इस दौरान किराएदारों एवं नौकरों का सत्यापन नहीं करने वाले कल 162 दुकान एवं भवन स्वामियों का 83 पुलिस एक्ट में 16,20,000 रुपये का चालान किया गया। साथ ही 132 संदिग्धों को संबंधित थाने पर लाकर पूछताछ की गई, जिनमें से 44 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹ 14000/- का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान लगातार जारी है।


कार्यवाही का विवरण:


01: 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये गए चालानों की संख्या : 162


02: किया गया जुर्माना : 16,20,000 रुपये


03: 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये गये चालानों की संख्या : 44


04: वसूला गया जुर्माना: 14000/-  रुपये

bottom of page