पूर्व विधायक चैंपियन व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद, सीएम धामी तक पहुंचा मामला
- ANH News
- 26 जन॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 27 जन॰

Uttarakhand: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एवं निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद पर बयान सामने आया है. प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरिद्वार में दो दिन से माहौल बनाया जा रहा है वह दोनों को शोभा नहीं देता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले पर बात की और कहा कि पार्टी किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं देती है. इसमें जो भी गलत होगा उनके खिलाफ निश्चित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला यह था: दरअसल शनिवार को पूर्व विधायक कुंवर सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार दोनों के बीच अपशब्द कहने को लेकर विवाद हुआ था. देर रात उमेश कुमार होने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय एवं लंढौरा महल के बाहर पहुँचे और जमकर हंगामा काटा था. चैंपियन और उमेश कुमार के कहासुनी बढ़ती गयी, इसमें चैंपियन को सोशल मीडिया के जरिये सामने आने के लिए ललकारा था. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाले गए.
रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पहुंचकर तोड़फोड़ की और इस बीच समर्थकों में आपस में मारपीट कर दी. इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई.