top of page

Dehradun: पहले कुंवर चैंपियन का अब निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का भी लाइसेंस निरस्त, समर्थकों पर भी कार्रवाई

ANH News



पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के मामले में पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। सोमवार को पुलिस द्वारा जिलाधिकारी को चैंपियन व उनके परिवार के सभी सदस्यों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे।



वहीं अब पुलिस निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है। इसके बाद विधायक उमेश कुमार का भी शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा पुलिस पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के समर्थको पर शिकंजा कस्ते हुए उनके शस्त्र लाइसेंस की भी जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि पुलिस इनके शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगी। इसके बाद शस्त्र लाइसेंस निरस्त होने के साथ ही जब्त भी होंगे।

 
 
bottom of page