top of page

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन: उत्तराखंड में स्वर्ण विजेताओं से सजेगी स्क्रीन, हजारों लोग होंगे शामिल

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 10 फ़र॰
  • 2 मिनट पठन



38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन जितना यादगार रहा, अब समापन भी उतना ही शानदार और अभूतपूर्व बनने जा रहा है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए न केवल रिकॉर्ड्स बनाए हैं, बल्कि राज्य को गर्व महसूस कराया है। समापन समारोह में इन्हीं विजेता खिलाड़ियों को विशेष सम्मानित किया जाएगा। आयोजन की शुरुआत से लेकर समापन तक की घटनाओं की संक्षिप्त झलक पेश करने के लिए एक स्क्रीन प्ले (गेम्स रीकैप) भी तैयार किया जाएगा, ताकि इस आयोजन के अविस्मरणीय क्षणों को संजोया जा सके। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।


समापन कार्यक्रम हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में आयोजित होगा, जहां संगीत की धुनों से वातावरण को और भी जीवंत किया जाएगा। बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर, कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी प्रस्तुतियों से समापन समारोह को संगीतमय और यादगार बनाएंगे। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी संबोधित करेंगे।


इस भव्य समापन समारोह की रूपरेखा को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में योगासन पहली बार शामिल हुआ है और यह आने वाले एशियन गेम्स में भी स्थान पाएगा। इस मौके पर योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समापन कार्यक्रम की व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।


समापन समारोह में 15 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। खेल मंत्री आर्या ने बताया कि खेलों के दौरान आम जनता ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, और समापन समारोह में भी जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। स्टेडियम में 15 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत कुमाऊनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुतियों से होगी, जबकि औपचारिक समापन के बाद बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर अपनी प्रस्तुतियों से समापन को और भी खास बनाएंगे।


समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का ध्वज अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा, हालांकि अगले मेजबान राज्य का नाम भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड को यह ध्वज गोवा से प्राप्त हुआ था।


ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष ध्यान रखा गया है। खेल मंत्री आर्या ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में कुछ ट्रैफिक जाम की समस्याएं सामने आई थीं, जिससे सबक लेते हुए गौलापार स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।


खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “आमतौर पर राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को औपचारिकता माना जाता है, लेकिन इस बार उत्तराखंड में जो भव्य आयोजन और खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन हुआ है, उसके चलते समापन भी उतना ही यादगार होगा।

bottom of page