ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप के निरीक्षण पर पहुंचे सीएम धामी
- ANH News
- 2 दिन पहले
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश जायजा लेने के लिए पहुंचे। शुक्रवार 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने खुद प्रदेश के सीएम धामी ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रांजिट कैंप परिसर का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों से तैयारी के बारे में फीडबैक लिया।
फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारी पर अपना संतोष जताया है। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होगी। श्रद्धालुओं को तमाम प्रकार की सुविधा मिलेगी। सरकार की ओर से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव इंतजाम किए है।