top of page

अब स्कूलों में किताबों के साथ कॉपियां भी मिलेगी: शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 6 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन



उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्व. राजेंद्र शाह इंटर कॉलेज रानीपोखरी में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। शिक्षा मंत्री ने नवप्रवेशी 23 छात्रों को उनके परिजनों के साथ सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने की हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबों के साथ कॉपियां भी वितरित की जाएगी। साथ ही बाल वाटिकाओं में प्री कक्षाएं सभी सुविधाओं के साथ शुरू कर दी गई हैं।


इस मौके पर डोईवाला खंड शिक्षा अधिकारी डीएस बिष्ट, डाइट प्राचार्य राम सिंह चौहान, शिक्षक संघ जिला मंत्री अर्जुन पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष संजय नैथानी, प्रशासक सुधीर रतूड़ी, प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह गुसाईं आदि उपस्थित रहे।


वहीं पीएम श्री शहीद सैनिक श्री नरपाल सिंह अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज थानो में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने बच्चों, परिजन समेत शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा हमारी ओर से जिन भी विद्यालयों में छात्र संख्या कम हैं, ऐसे विद्यालयों को कलस्टर विद्यालयों से जोड़कर जरूरी सुविधाएं और ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जा रहा है। कई यूके बोर्ड विद्यालयों को सीबीएसई मान्यता देना सरकार और विभाग का निर्णय सही साबित हो रहा है।


इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक एडमिशन लेने वाले विधार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समीपस्थ जूनियर हाईस्कूल मिढ़ावाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकतलाई के छात्र-छात्राओं का भी स्वागत किया गया। कॉलेज की 12वीं की तीन छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह खत्री द्वारा विद्यालय में एमडीएम भोजन के टीन शेड और बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, विज्ञान प्रयोगशालाएं अतिरिक्त कक्षा कक्ष की मांग रखी गई।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक नेगी, पीटीए अध्यक्ष रजनी सिंधवाल, प्रवक्ता विजय कुमार चौहान, प्रशासक महेश कुकरेती, सुरेंद्र मनवाल, दुर्गा प्रसाद कोटनाला आदि उपस्थि रहे।रोबोटिक्स लैब का शुभारंभ किया: शिक्षा सचिव ने कॉलेज में स्थापित नई रोबोटिक्स लैब का शुभारंभ किया। इस लैब में कई तरह के रोबोट और मशीनों को रखा गया है। सचिव ने कहा कि रोबोटिक्स और एआई समय की मांग है। जिस पर सरकारी विद्यालयों का प्रयास सराहनीय है।

bottom of page