top of page

CM पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी संगम में मां को कराया स्नान, बोले- 'जीवन का सबसे भावुक क्षण'

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 11 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन



प्रयागराज महाकुंभ के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी मां और परिवार के साथ पहुंचे। त्रिवेणी संगम में उन्होंने अपनी माता को स्नान कराकर उनकी इच्छा पूरी की। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद रहीं।




गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह मेरे जीवन के उन अनमोल और भावुक पलों में से एक है, जिन्हें शब्दों में बयां करना संभव नहीं। त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में मां को स्नान कराने का सौभाग्य मिला, यह मेरे लिए अत्यंत भावनात्मक क्षण था।"


उन्होंने कहा कि शास्त्रों और पुराणों में माता के ऋण को कभी चुकाया न जा सकने वाला बताया गया है, क्योंकि माता ही जीवन का प्रथम स्रोत हैं। माता का स्नेह और ममता अतुलनीय होती है और उनका आशीर्वाद अक्षय। उन्होंने आगे कहा, "माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं, बल्कि सजीव तीर्थ हैं। उनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं।"


संतों ने मुख्यमंत्री धामी का किया सम्मान


इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयागराज में आयोजित 'समानता के साथ समरसता' कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर संतों ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और उन्हें पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया।


मुख्यमंत्री ने संत समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम की पावन भूमि पर संतों का आशीर्वाद मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प में पूज्य संतों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सबसे आवश्यक है।"

bottom of page