CM धामी ने कहा- चारधाम यात्रा होगी पहले से बेहतर, रजिस्ट्रेशन के साथ रहने-खाने का ब्यौरा
- ANH News
- 4 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को सुगम बनाने की समीक्षा की है. सीएम धामी ने कहा कि इस बार प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा को पहले से और भी बेहतर बनाने जा रही है. ताकि किसी भी यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. सभी तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार हर मामले में समीक्षा कर रही है. ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़े.
सीएम धामी ने कहा कि बीते सालों के अनुभव के आधार पर यात्रा को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. पिछले साल की बात करें तो चारों धामों में 47 लाख से ज्यादा यात्रा पहुंचे थे. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रण में मशक्कत करनी पड़ी थी.
इस बार चारधाम यात्रा में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ-2 एक डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरना होगा। इसमें वाहन में सवार यात्रियोंके रहने और खाने की व्यवस्थाओ का ब्यौरा दिया जायेगा। यह फॉर्म जमा न करने पर वाहनों को ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्रिशन (ANPR) कैमरे चेकपोस्ट पर रुकवा देंगे, जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया जायेगा। यह व्यवस्था यातायात निदेशालय की तरफ से की जा रही है।