अक्षय तृतीया पर धन्य होंगे श्रद्धालु, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय
- ANH News
- 31 मार्च
- 1 मिनट पठन

चैत्र माह की प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय का ऐलान कर दिया है। इस वर्ष गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन, यानी 30 अप्रैल को प्रात: 10 बजकर 30 मिनट पर विधिपूर्वक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पंचांग के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि और समय को निर्धारित किया गया है। मां गंगा की विग्रह डोली 29 अप्रैल को शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से दोपहर में पूजा-अर्चना के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। डोली लगभग 15 किलोमीटर पैदल यात्रा करती हुई भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्री विश्राम होगा। फिर 30 अप्रैल को सुबह डोली गंगोत्री धाम के लिए आगे बढ़ेगी और उसी दिन धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
दूसरी ओर, यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खोले जाएंगे, लेकिन यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का सही समय 3 अप्रैल को यमुनाजी की जयंती के अवसर पर तय किया जाएगा। यमुनोत्री मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप उनियाल ने बताया कि इस दिन ही यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का समय और तिथि तय की जाएगी।