पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट, चारधाम यात्रा में पहली बार अर्द्धसैनिक बल होंगे तैनात
- ANH News
- 9 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन

Chardham Yatra 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड प्रशासन बहुत सख्त हो चुका है। जिसके चलते पहली बार पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। इस वर्ष पहली बार चारधाम यात्रा में पूरे क्षेत्र को जोन, सुपर जोन, सेक्टर वार बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
पुलिस ने केंद्र सरकार के सामने अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनी उपलब्ध कराने की मांग रखी है। यात्रा का पूरा क्षेत्र 41 जोन, 15 सुपर जोन, और 137 सेक्टरों में बांटा गया। हर सेक्टर में 24 घंटे पुलिसकर्मी द्वारा निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
सभी स्थानों पर करीब छह हजार से ज्यादा पुलिस, SDRF एवं पीआरडी जवानों को तैनात किया जायेगा। इनमें से छह कंपनियां गढ़वाल परिक्षेत्र और चार कंपनियों को कुमाऊं परिक्षेत्र के धार्मिक स्थलों व पर्यटन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।