बदरीनाथ में दर्शन के लिए पैसे लेने पर होगी FIR, जिलाधिकारी की सख्त चेतावनी
- ANH News
- 2 अप्रैल
- 2 मिनट पठन

चारधाम यात्रा के समग्र संचालन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ ही टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) और तीर्थपुरोहित संघ के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि यदि बदरीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से दर्शन शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बदरीनाथ धाम में 20 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक के दौरान, बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि धाम में प्रतिदिन करीब 35 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है, और उन्होंने सुझाव दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी पड़ाव पर रोका न जाए, ताकि यात्रा निर्बाध रूप से चल सके। वहीं, पंडा पंचायत संघ के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने धाम में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने, यात्रा से पहले तीर्थ पुरोहितों के लिए आवास सुविधाएं प्रदान करने, और अलकनंदा नदी में भरी गाद को हटाने की आवश्यकता जताई। ब्रह्मकपाल तीर्थसंघ के अध्यक्ष अमित सती ने ब्रह्मकपाल क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने की मांग की। इसके अलावा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल शाह ने क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, ताकि बिजली आपूर्ति की समस्याओं से न जूझना पड़े।
टीका प्रसाद मैखुरी, जो होटल व्यवसायी हैं, ने छोटे यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की। वहीं, अयोध्या हटवाल ने बदरीनाथ हाईवे के किनारे नाली निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया।
मजदूरों के सत्यापन पर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने लोनिवि पीआईयू और अन्य निर्माणदायी संस्थाओं को आदेश दिया कि वे बिना सत्यापन के किसी भी मजदूर को बदरीनाथ न भेजें। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी लगातार निगरानी रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष कुछ मजदूर बिना सत्यापन के बदरीनाथ पहुंच गए थे, जिससे समस्याएं उत्पन्न हुई थीं, और इस साल ऐसी स्थिति से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
होटल में विदेशी नागरिकों के ठहरने के लिए फार्म सी की अनिवार्यता
बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने यात्रा पड़ावों में स्थित होटलों में विदेशी नागरिकों के ठहरने के लिए फार्म सी भरने की अनिवार्यता पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि यदि कोई होटल संचालक फार्म सी नहीं भरता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बदरीनाथ में सभी मजदूरों का सत्यापन प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
यह बैठक चारधाम यात्रा के संचालन को और अधिक सुचारु, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए आरामदायक बनाने के उद्देश्य से की गई थी, जिसमें विभिन्न समितियों और अधिकारियों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सभी अधिकारियों ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।