top of page

Noida Gaur City 2 का मामला: महिला का आये दिन का तांडव, लिफ्ट में बच्चे को घसीटकर पीटा

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 20 फ़र॰
  • 1 मिनट पठन



Uttar Pradesh: नोएडा गौर सिटी-2 के 12th एवेन्यू में एक महिला ने लिफ्ट में जा रहे बच्चे को बुरे तरीक़े से पीट दिया. ये महिला कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर 7 साल के बच्चे को लिफ्ट से घसीटते हुए बाहर निकाल कर पीट देती है.


वहीं लोगों का कहना है कि आये दिन ये महिला इस तरह किसी ना किसी के साथ मारपीट करती रहती है और ख़ुद को पैट लवर बताती है. इस महिला के बारे में आये दिन इस तरह के कई मामले देखे गये हैं. लेकिन अबतक इस महिला पर कोई भी लगाम नहीं लगा सका.



वही सोसाइटी के लोग भी परेशान हो चुके है, आये दिन इस महिला की हरकतों को नज़रअन्दाज़ करना उनके लिए मुश्किल हो चुका है. जिसके बाद अब बच्चे के हक़ में सोसाइटी लोग उतर चुके है और प्रशासन से माँग कर रहे हैं कि महिला के ख़िलाफ़ सख़्त से सख्त कार्रवाई करके बच्चे को न्याय दिलाए और हमें इस औरत से निजात दिलाये.

bottom of page