UK: चुनाव आयोग का डुप्लीकेट मतदाताओं पर कड़ा प्रहार, अगले तीन महीनों में चलेगा विशेष अभियान
- ANH News
- 9 मार्च
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग राज्य में अगले तीन महीनों तक डुप्लीकेट मतदाता पहचान की प्रक्रिया को लेकर एक व्यापक अभियान चलाएगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर इस अभियान को राज्यभर में बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा, जिसमें सभी संदिग्ध मतदाताओं को यूनिक नंबर जारी किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कुल 85,19,271 मतदाता हैं, और 11,729 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) कार्यरत हैं। इसके साथ ही, राजनीतिक दलों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी बनाए जा रहे हैं, जो सभी संदिग्ध मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और उनकी रिपोर्ट बीएलओ को देंगे।
बीएलओ इस सत्यापन के आधार पर आगे की संस्तुति करेंगे, जिसके बाद नाम में संशोधन या हटाने का काम किया जाएगा। खास बात यह है कि यदि कोई मतदाता इस प्रक्रिया से असंतुष्ट होता है, तो वह पहली अपील जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) से कर सकता है। यदि इससे भी असंतुष्टि बनी रहती है, तो दूसरी अपील मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की जा सकती है।
इसके अलावा, आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के पुराने और नए ईपीआईसी (इलेक्ट्रॉनिक फोटो पहचान पत्र) नंबर एक जैसे हैं, उन्हें भी आयोग यूनिक नंबर प्रदान करेगा। यह कदम डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान करने और चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सटीक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।